BY: एजेंसी
नई दिल्ली: भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोनावायरस का भयावह खौफ देखने को मिल रहा है. अभी तक 2.98 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. यह वायरस 9.40 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है. कोरोनावायरस और उससे फैलने वाली महामारी, यानी COVID-19 का प्रकोप पिछले कई महीनों से दुनियाभर में आतंक मचाए हुए है. भारत में भी हर रोज COVID-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 51,18,253 हो गई है. पिछले 24 घंटों में (बुधवार सुबह 8 बजे से लेकर गुरुवार सुबह 8 बजे तक) कोरोना के 97,894 नए मामले सामने आए हैं. एक दिन में सामने आने वाले मामलों की यह अभी तक की सबसे बड़ी संख्या है.
इस दौरान देश में 1132 कोरोना संक्रमितों की मौत भी हुई है. पिछले 24 घंटों में 82,719 मरीज ठीक भी हुए हैं. कुल 40,25,079 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं. 83,198 लोगों की जान गई है. रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 78.64 प्रतिशत पर पहुंच गया है. पॉजिटिविटी रेट 8.61 प्रतिशत है. 16 सितंबर को 11,36,613 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए. अभी तक कुल 6,05,65,728 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं. देश में पहली बार कोरोना के एक्टिव मामले 10 लाख पार हुए हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 10,09,976 है.
हिन्दुस्तान में इस रोग की चपेट में आने वालों की तादाद एक लाख, यानी 1,00,000 तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था, लेकिन उसके बाद गति बढ़ती चली गई, और अब देश में एक लाख केस सिर्फ एक-दो दिन में जुड़ते जा रहे हैं… भारत को 51 लाख पुष्ट मामलों का आंकड़ा पार करने में कुल 231 दिन लगे हैं…
एक्टिव मरीजों का प्रतिशत 19.73 है. डेथ रेट 1.62 फीसदी है. सितंबर महीने में अब तक कुल 18,729 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. 2 सितंबर के बाद से अब तक रोजाना 1000 से ज्यादा मौतें हो रही हैं. गौरतलब है कि देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई राज्य ऐसे भी हैं, जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे लेकिन प्रवासियों के राज्य में दाखिल होने से वह फिर से इस संक्रमण की जद में आ गए. कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है.