
BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 116 कोरोना के नए मरीज पाए गए हैं। जिससे अब जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 709 हो गई हैं। वही कुल आंकड़ा 1370 पहुच चुका हैं। गुरुवार को मिले कोरोना संक्रमितों गुंडरदेही ब्लॉक में सबसे ज्यादा 47 मरीज मिले हैं। वही बालोद ब्लॉक में 23, डौंडी ब्लॉक में 14, डौंडीलोहारा ब्लॉक में 26 और गुरुर ब्लॉक में 6 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई हैं। आज तक मिले कुल 1370 कोरोना मरीजो के आंकड़ों में 659 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। जिले के संवेदनशील कलेक्टर जनमेजय महोबे ने Ghumtidunia को बताया की कोरोना पॉजीटिव मरीजो की रिकवरी प्रतिशत बहुत अच्छा हैं। बेहतर इलाज कर स्वस्थ्य होकर वे अपनो घरों को लौट रहे हैं। स्वास्थ्य व राजस्व विभाग की टीम लगातार कोरोना संक्रमित मरीजो की मॉनिटरिंग कर उनका ध्यान रख रही हैं। वही श्री महोबे ने लोगो से अपील की हैं कि लोग अकारण घर से बाहर न निकले। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करे और मॉस्क का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करे।