बेमेतरा: भारतीय जनता पार्टी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रूप में मना रही है। इसी कड़ी में सेवा सप्ताह के दूसरे दिन 15 सिंतम्बर को प्रधानमंत्री के अथक परिश्रम ,दूरगामी सोच,कठोर निर्णय व उनके द्वारा जो किये गए कार्य है जिससे देश विदेश में भारत की जय जयकार हो रही है इनके संदर्भ में कार्यकर्ताओं में जोश भरने नरेंद्र मोदी जी बताये हुए राह में चलने के लिए कार्यकर्ताओं को संबोंधित करने के लिए विधानसभा बेमेतरा में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया जिसमें विधानसभा के सैकड़ो कार्यकर्ता रैली में शामिल हुए। कार्यकर्ताओ को जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ,पूर्व विधायक अवधेश सिंह चंदेल ,पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने संबोधित किया।
पूर्व विधायक अवधेश चंदेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी के बारे में जितना कहुँ उतना कम है मोदी जी जिस चीज को करने का संकल्प ले लेते है उसे पूरा करके ही रहते है आज उसी का परिणाम है योग जिसे अब हर एक व्यक्ति दैनिक दिन चर्या में शामिल कर रहे है योग को पूरा दुनिया ने अपनाया है यह मोदी जी के ही प्रयास ने ही सफलता दिलाया है वही मोदी जी ने 2 अक्टूबर 2014 को स्वच्छ्ता अभियान का चलाया आज उसी का परिणाम है पूरा देश स्वच्छ भारत मिशन में सहयोग कर रहा है हर चौक,चौराहा,गली,मोहल्ला,सरकारी दप्तर से लेके हर एक जगह स्वच्छता की पहल में तेजी आई लोग स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक हुए मोदी जी का सपना हर एक मेरे गरीब भाई बहन का एक अपना घर हो वह मिशन भी साकार हो रहा है हर एक मेरे गरीब किसान,मजदूर मेरे भाई बहन के घर गैस सिलेंडर हो वो भी सपना साकार हुआ है हर घर मे शौचालय हो वो भी काम मे तेजी आया है हर एक घर मे बिजली हो यह काम भी मोदी जी के पहल में बहुत तेजी गति से आगे बढ़ रही है आगे बोलते हुए कहते है कि मोदी जी सागर है उनके बारे में कहते जाऊ तो बात ही खत्म ही नही होगी बस मेरे सभी विधानसभा के कार्यकर्ता बंधु से निवेदन जिस महान व्यक्ति नरेंद्र मोदी जी ने गरीब ,किसान,मजदूर की सेवा की पीड़ा उठाया है उनके जन्मदिन में हम भी सेवा के रूप में स्वच्छ्ता अभियान,वृक्षारोपण,फल वितरण एवम सेवा सप्ताह में शामिल हर एक चीज को बूथ स्तर पर हम सब मिलजुल कर करना है।।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बलराम पटेल,महामंत्री गौकरण साहू,डोमेन्द्र राजपूत,राजा पांडेय,सतीश कसार,सुनील राजपूत ,सभापति पुष्पा साहू,संजीव तिवारी,मोतीलाल साहू,छोटू साहू,नीरज राजपूत,,दीक्षांत साहू,दीपेश साहू,निशा चौबे,नीतू कोठारी,लालू साहू एवम सैकड़ो कार्यकर्ता वर्चुअल रैली में जुड़े थे।