BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले के कोविड आईसोलेशन सेंटरों में कोरोना संक्रमितों के मनोरंजन व मानसिक तनाव को दूर करने जिला प्रशासन द्वारा सराहनीय व अनूठी पहल लगातार की जा रही हैं। आइसोलेशन सेंटरो में एडमिट कोरोना मरीज विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से जुड़ कोरोना का डटकर मुकाबला कर कोरोना बीमारी को मात दे रहे हैं और स्वस्थ्य होकर हँसते हुए अपने घरों को लौट रहे है। ग्राम पाकुरभाट स्त्तिथ कोविड आइसोलेशन सेंटर में एडमिट कोरोना संक्रमित युवतियां “कोरोना से बचाव” का संदेश देते हुए आकर्षक व सुंदर रंगोली बना रही हैं और लोगों को खूबसूरत संदेश दे रही हैं कि कोरोना से कैसे बचाव किया जा सकता है।