
BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले में लगातार कोरोना का ग्राफ़ बढ़ता जा रहा हैं। दर्जनों की संख्या में कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आते जा रहे हैं। शनिवार को 98 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई हैं। बालोद ब्लॉक में 24, डौंडी ब्लॉक में 33, डौंडीलोहारा ब्लॉक मर 19, गुरुर ब्लॉक में 11 और गुंडरदेही ब्लॉक में 11 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे अब जिले में एक्टिव मरीजो की संख्या 818 हो गई हैं। वही जिले का कुल आंकड़ा 1583 पहुच चुका हैं। सबसे अच्छी बात यह हैं कि 763 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य होकर अपने घरों को लौट चुके हैं।