BY: एजेंसी
नई दिल्ली: कृषि क्षेत्र से जुड़े दो बिल राज्य सभा में भी पास हो चुके हैं. MSP को लेकर सरकार ने बार-बार सफाई दी है कि इसे खत्म नहीं किया जाएगा फिर भी कुछ राज्यों के किसान विरोध कर रहे हैं. विपक्षी दल किसानों को गुमराह कर रहे हैं. इसी बीच, सोमवार को मोदी कैबिनेट की बैठक हो रही है. इसमें रबी फसलों की एमएसपी की बढ़ोतरी को मंजूरी मिली. कैबिनेट की आर्थिक मामलों की समिति ने मंजूरी दी. लोक सभा में इस संबंध में कृषि मंत्री आज शाम को ऐलान करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक, सरकार गेहूं की एमएसपी में 85 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोत्तरी कर सकती है. गेहूं की एमएसपी 2019 – 20 के लिए 1840 रुपए प्रति क्विंटल थी, जिसे बढ़ाकर 1925 रुपए प्रति क्विंटल किया जा सकता है.
पीएम मोदी ने आज फिर दोहराया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य व किसानों की उपज की सरकारी खरीद जारी रहेगी. पीएम मोदी ने बिहार के लिए राजमार्गों से जुड़ी 9 परियोजनाओं के शिलान्यास के दौरान कहा कि कोरोना वायरस के समय के दौरान सरकार ने कृषि उपज की रिकॉर्ड खरीद की है और किसानों को रिकॉर्ड राशि का भुगतान किया गया है. देश के किसानों को, देश की खेती को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारे प्रयास निरंतर जारी रहेंगे.