BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो को हड़ताल समाप्त कर कार्य पर वापस लौटने का 24 घँटे का अल्टीमेटम दिया था। कलेक्टर के आदेश को नज़रअंदाज करना संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियो को महंगा पड़ गया। 5 स्वास्थ्य (NHM) कर्मचारियो को कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से बर्खाश्त कर दिया हैं। जारी आदेश में आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रकाश राठौर, ब्लॉक एकांउट मैनेजर मुकेश देवांगन, जिला डाटा सहायक रितेश्वर गंगबेर, लैब टेक्नीशियन रूपेश श्रीवास्तव और किशोर साहू को तत्काल प्रभाव से संविदा नियुक्ति समाप्त की गई हैं।