BY: एजेंसी
दुर्ग: एसडीएम के रीडर व शासकीय चिकित्सक डॉ दुबे के बीच कोरोना टेस्ट को लेकर सोशल मिडिल पर चल रहा आडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है कि किस कदर एसडीएम का रीडर चिकित्सक को धमाका रहा है चिकित्सक विनीत कर रहे है किन्तु रीडर सुनने को तैयार नही यहां तक की रीडर चिकित्सक के प्रति अपशब्द का भी प्रयोग कर रहा है उल्लेखनीय है कि 13 साल की बेटी का निधन होने के बावजूद डाक्टर दुबे कलेक्टर महोदय के अनुरोध पर अपना दुख भूलकर कोविड ड्यूटी कर रहे है जबकि एसडीएम का रीडर चाहता है कि उसे रिपोर्ट आने के पहले आइसोलेशन कर दे इसी बात को लेकर रीडर शासकीय चिकित्सक दुबे को मोबाइल पर धमकाया. इस आडियो के वायरल होने के बाद से कोविड संक्रमण रोकथाम मे लगे मेडिकल स्टाप मे काफी रोष है.