BY: RAVI BHUTDA
बालोद: घरों में भोजन बनाने के लिए उपयोग में आने वाला कुकर कोरोना काल में वार्डवासियों को भाप देने का काम रहा हैं। कोरोना महामारी से बचने के लिए लोग सोसल डिस्टेंस और मास्क का उपयोग तो कर ही रहे है। साथ ही कोरोना को पूरी तरह खत्म करने के लिए लोग अब प्रेसर कुकर का इस्तेमाल कर रहे है। शहर के वार्ड क्रमांक-20 में वार्ड पार्षद के।पति डोमन साहू तथा अधिवक्ता दीपक सामटकर में देशी नुस्खे का निजात किया हैं। ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से कुकर भाप मशीन की विधि देख कुकर भाप मशीन निजात की हैं। जिसका इस्तेमाल अब आमलोग भी कर रहे हैं। अधिवक्ता दीपक और पार्षद पति डोमन साहू ने वार्डवासियों के सहयोग से खाना बनाने वाले प्रेसर कुकर को भाप मशीन बनाया हैं। जिसका उपयोग वार्डवासी कोरोना से बचने के लिए कर रहे है। जानकारी के अनुसार यह भाप मशीन रोजाना सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक चालू रहता है। जिसका उपयोग कोई भी आमजन कर सकते हैं।