

रायपुर: अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिंदु भूषण दुबे एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी सुभाष जोशी छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष आयुषी पांडेय की अनुशंसा पर सर्वेश पांडेय को प्रदेश प्रवक्ता एवं आदित्य वर्मा को प्रदेश मंत्री नियुक्त किया गया है ।सर्वेश पांडे का कहना है कि वह जल,जीवन के संरक्षण के लिए प्रयास करेंगे । आदित्य वर्मा ने कहा कि संगठन विस्तार करने का दायित्व लिया है और जल्इद ही संगठन के विस्तार पर चर्चा की जाएगी । संगठन में दोनों के नियुक्ति नियुक्ति पर संगठन के समस्त पदाधिकारियों सहित अखिल भारतीय शांति प्रतिष्ठान प्रदेश के महासचिव बृजेन्द्र अग्रवाल ने बधाई दी और हर्ष व्यक्त किया है ।