BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सतत् निगरानी एवं परामर्श जरूरी है। चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य नर्सिंग स्टाफ होम आइसोलेशन की पूरी अवधि के दौरान मरीजों के स्वास्थ्य संबधी जानकारी लें। श्री महोबे सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के स्वान कक्ष में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से समस्त एसडीएम, तहसीलदार, खण्ड चिकित्सा अधिकारी एवं अन्य संबधित अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। कलेक्टर ने कहा कि होम आइसोलेशन हेतु उपयुक्त पाए जाने पर मरीज को होम आइसोलेशन में रहकर उपचार हेतु अनुमति दी जाए। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन अवधि के दौरान मरीज अपने घर से बाहर नहीं निकलेंगे तथा मरीज के द्वारा होम आइसोलेशन के दिशा-निर्देशों का पालन किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव व रोकथाम एवं होम आइसोलेशन प्रक्रिया हेतु जिला स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में की गई है। कंट्रोल रूम में अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। कलेक्टर ने जिले में कोरोना वायरस के निंयत्रण हेतु टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा टेस्टिंग किट पर्याप्त उपलब्ध है। उन्होंने कोेविड केयर सेंटर्स में बिजली, पानी तथा सफाई की नियमित व्यवस्था सुनिश्चिित करने के निर्देश दिए। कोविड केयर सेंटर्स में भोजन गुणवत्तापूर्ण हो। कलेक्टर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर्स में चिकित्सक तथा स्टाफ मरीजों की स्वास्थ्य संबधी समस्या की जानकारी नियमित लें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे मौसमी बिमारियों से बचाव हेतु भी आम नागरिकों को जागरूक करें तथा पर्याप्त दवाईयां उपलब्ध रखें। इस अवसर पर स्वान कक्ष में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, डिप्टी कलेक्टर अभिषेक दीवान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ जेपी मेश्राम सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद थे।