BY: अभिनव सोनी
रायपुर: 21 सितंबर से जारी लॉक डाउन का आज अंतिम दिन हैं, अब कल सुबह 8 बजे से दुकानों के खुलने के साथ अन्य सभी कार्य भी चालू हो जायेंगे, 8 दिनों के विराम के बाद कल राजधानी में चहलकदमी फिर शुरू होने वाली हैं। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ।
दोपहर को रायपुर के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे के आवास में हुई प्रशासनिक बैठक मे यह निर्णय लिया गया कि ,अब जनता पर एक और लॉक डाउन का बोझ नही डाला जाएगा। हालांकि संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए। गश्त बढ़ा दी जाएगी क्योंकि कल लॉक डाउन खुलने पर भीड़ होना निश्चित है। इसलिए प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए हैं। कि सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने व मास्क न पहनने वालो पर सख्ती बरतते हुए उचित कार्यवाही करें।
रहेगी सख्ती ,वसूला जाएगा जुर्माना
लॉकडाउन खत्म करने के साथ ही गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए गए हैं। रायपुर में दुकानें सिर्फ रात 8 बजे तक ही खुल सकेंगी। हालांकि होटल और रेस्टोरेंट को रात 10 बजे तक होम डिलीवरी के लिए छूट दी गई है। इस दौरान मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजर सहित नियमों का पालन अनिवार्य रहेगा। पहले बारी-बारी से दुकानें खुलती थीं, लेकिन अब सभी दुकानें एक साथ खोली जा सकेगी ।
गौरतलब है कि राजधानी में बढ़ते मामलों के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। सोशल डिस्टेनसिंग की धज्जियां उड़ाती कई तस्वीरे देखने को मिल रही हैं। प्रशासन की अपील के बाद भी लोग चौक चौराहों पर चाय की चुस्कियां लेते और गोलगप्पे खाते नज़र आ रहे हैं। इसलिए सख्ती किया जाना अत्यंत आवश्यक हैं।