BY: एजेंसी
नई दिल्ली: मशहूर मैगजीन फोर्ब्स ने इस साल के टॉप 100 अमीर भारतीयों की लिस्ट जारी की है. इस साल इस लिस्ट में कई नए नाम भी शामिल हुए हैं. देश के टॉप 100 दौलतमंदों की बात करें तो 1 साल पहले की तुलना में उनकी दौलत 14 फीसदी बढ़ गई है. वैल्यू के हिसाब से इनकी दौलत में करीब 51750 करोड़ डॉलर यानी करीब 39 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है. फोर्ब्स ने इंडियंस 100 रिचेस्ट 2020 की लिस्ट में यह जानकारी दी है. मैंगजीन के अनुसार मुकेश अंबानी लगातार 13वें साल भी सबसे अमीर भारतीय कारोबारी हैं.
ये भी शामिल टॉप 10 लिस्ट में:
- मुकेश अंबानी: पहले नंबर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी है. उनकी संपत्ति 88.7 अरब डॉलर है.इस साल जियो प्लेटफार्म और रिलायंस रिटेल में ग्लोबल इन्वेस्टर्स द्वारा जमकर निवेश हुआ, जिससे आरआईएल का शेयर अपने रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. कंपनी का मार्केट कैप भी बढ़कर 16 लाख करोड़ पर पहुंच गया था.
- गौतम अडानी: फोर्ब्स की दूसरी लिस्ट में गौतम अडानी है. इनकी संपत्ति 25.2 अरब डॉलर है.अडानी ग्रुप के मुखिया गौतम अडानी की दौलत में इस साल 61 फीसदी बढ़ोत्तरी रही और उनकी कुल दौलत 2520 करोड़ डॉलर हो गई. अडानी ने मुंबई एयरपोट्र में 74 फीसदी स्टेक हासिल किया.
- शिव नाडर: चेयरमैन एचसीएल टेक, इनकी कुल संपत्ति 2040 करोड़ डॉलर है.
- आरके दमानी: फाउंडर DMart, कुल संपत्ति 1540 करोड़ डॉलर है.
- हिंदुजा ब्रदर्स: हिंदुजा ग्रुप, कुल संपत्ति 1280 करोड़ डॉलर है.
- साइरस पूनावाला: चेररमैन पूनावाला ग्रुप, कुल संपत्ति 1150 करोड़ डॉलर है.
- पालोनजी मिस्त्री: चेरसरमैन शपूरजी पालोनजी, कुल संपत्ति: 1140 करोड़ डॉलर
- उदय कोटक: चेयरमैन कोटक महिंद्रा बैंक, कुल संपत्ति 1130 करोड़ डॉलर है.
- गोदरेज फैमिली: गोदरेज, कुल संपत्ति 1100 करोड़ डॉलर है.
- लक्ष्मी मित्तल: चेयरमैन आर्सेलर मित्तल कुल संपत्ति: 1030 करोड़ डॉलर