नई दिल्ली: वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थे। चिराग पासवान ने ट्वीट कर अपने पिता के निधन की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि पापा….अब आप इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन मुझे पता है आप जहां भी हैं हमेशा मेरे साथ हैं.
इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवानकी तबीयत अधिक बिगड़ गई थी। इन दिनों वह दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल के आइसीयू में भर्ती थे। उन्हें छोड़कर बिहार आना बेटे चिराग पासवान के लिए अभी संभव नहीं था। अपनी मजबूरी बयां करते हुए एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं को मार्मिक चिट्ठी लिखी है।अपनी चिट्ठी में चिराग ने लिखा है कि कोरोना संक्रमण काल में लोगों को राशन की परेशानी न हो, इसके लि ए उनके पिता अपना रूटीन हेल्थ चेक-अप लगातार टालते रहे। इस कारण वे अस्वथ हो गए। बीते तीन सप्ताह से वे अस्पताल में थे।