BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम भैंसबोड़ पहुॅचकर ‘‘पढ़ई तुंहर पारा‘‘ अंतर्गत चल रही आॅफलाईन पढ़ाई का जायजा लिया। उन्होंने वहाॅ प्राथमिक शाला के बच्चों से गणित और अन्य पाठ्यक्रम से संबंधित प्रश्न कर उनके ज्ञान के स्तर का आंकलन किया। बच्चों द्वारा सही जवाब दिए जाने पर कलेक्टर ने उनकी सराहना की और बच्चों को नियमित मन लगाकर पढ़ाई करने उनका उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर द्वारा बच्चों से मास्क क्यों लगाते हैं तथा सेनेटाइजर लगाने से क्या होता है आदि प्रश्न किए जाने पर बच्चों द्वारा सही जवाब दिया गया। कलेक्टर ने जवाब सुनकर बच्चों को शाबाशी दी। कलेक्टर ने वहाॅ पढ़ई तुंहर पारा अंतर्गत अध्यापन कार्य के लिए की गई व्यवस्था से संतुष्टि व्यक्त किया। उन्होंने वहाॅ समुदाय की सहभागिता की सराहना की। कलेक्टर ने बच्चों की पढ़ाई के संबंध में शिक्षकों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि कोविड-19 के गाईडलाईन का अक्षरशः पालन किया जाए। जिला मिशन समन्वयक पीसी मरकले आदि इस अवसर पर मौजूद थे।