BY: RAVI BHUTDA
बालोद: आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर ने बताया कि जिले में संचालित समस्त शासकीय/अशासकीय महाविद्यालय, आईटीआई, नर्सिंग काॅलेज, पाॅलीटेक्निक काॅलेज, हायर सेकेण्डरी, हाईस्कूल, माध्यमिक शाला, प्राथमिक शालाओं के ऐसे संस्थाएॅ जिन्होंने आज पर्यन्त नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल में आॅनलाईन संस्था का केवाईसी पंजीयन नहीं किया है, उन्हें सूचित किया गया है कि कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग बालोद से आॅनलाईन पंजीयन हेतु अपने संस्था का आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त कर अनिवार्य रूप से नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल में आॅनलाईन संस्था का पंजीयन कर आॅनलाईन प्राप्त पावती की प्रति में फोटोग्राफ्स चस्पा कर संस्था प्रमुख के सत्यापन उपरांत 15 अक्टूबर 2020 तक कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें।