BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कहा कि एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना अंतर्गत जिले के कृषकों के समग्र विकास के लिए कृषि, उद्यानिकी, मत्स्यपालन, पशुपालन आदि विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें। श्री महोबे गुरुवार को संयुक्त जिला कार्यालय के ऑडीटोरियम में एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना अंतर्गत आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग व कृषि से संबंधित अन्य विभाग कृषकों के समग्र विकास के लिए प्लान तैयार करें। कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराने आत्मा योजना को शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गाॅव योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी से जोड़ें। कृषि विभाग के उप संचालक ने आत्मा योजना के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के मार्गदर्शन में जिले के आदर्श गौठान ग्रामों में स्वसहायता समूह द्वारा वर्मी कम्पोस्ट निर्माण के अतिरिक्त जैविक कीटनाशक, बायोपेस्टीसाइड, गौमूत्र फिनाईल आदि का निर्माण किया जा रहा है। आत्मा योजना अंतर्गत स्वसहायता समूह को केचुवा उत्पादन का प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है। कृषकों की माॅग एवं समस्याओं के निराकरण के लिए विकासखण्ड स्तरीय कार्यालयों में कृषि विभाग द्वारा एक-एक सिंगल विण्डो सिस्टम स्थापित की जा रही है। कार्यशाला में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत ठाकुर सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।