
BY: RAVI BHUTDA
बालोद: वनमण्डाधिकारी श्रीमती सतोविशा समाजदार के मार्गदर्शन में वन क्षेत्र के ग्रामीण सीताफल में अच्छी खासी आय अर्जित कर रहे हैं। जिस सीताफल को कोचियों को 15 से 20 रुपये किलो में बेचा करते थे, अब वे सीधे अन्य जिलों में जाकर सीधे ग्राहकों को 50 से 60 रुपये किलो में विक्रय कर रहे हैं। जिससे उन्हें अच्छी खासी आमदनी हो रही हैं। सीताफल एकत्र और पैकेजिंग से लेकर सीताफल के बॉक्स को अन्य जिलों में भेजने तक इनकी मदद बालोद वनमण्डल कर रहा हैं। वन अपराधी के जब्त वाहनों के माध्यम से सीताफलों के बॉक्स को अन्य जिलों में भेजा रहा हैं।