BY: RAVI BHUTDA
बालोद: शुक्रवार को संजारी बालोद की विधायिका श्रीमती संगीता सिन्हा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पेंवरो में SHG शेड (6 लाख की 10 हजार), हाईस्कूल में साइकिल स्टैंड (5 लाख), हाईमास्क लाईट (3 लाख), सामुदायिक शौचालय (3 लाख 50 हजार) कुल 17 लाख 60 हजार की राशि से निर्मित होने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर जिला पंचायत कृषि स्थायी समिति सभापति ललिता पीमन साहू, जिला पंचायत संचार संकर्म समिति सभापति केदार देवांगन, जनपद अध्यक्ष प्रभात ध्रुर्वे, जनपद सदस्य चंद्रिका गंजीर, जिला कांग्रेस महामंत्री नौशाद कुरैशी, नगर पंचायत गुरूर के एल्डरमैन ओंकार महमल्ला, सरपंच माधुरी ज्योति, हाईस्कूल शाला विकास समिति अध्यक्ष खिलेश्वर केहरी, ग्राम पटेल भूपेश गंजीर, ग्रामीण अध्यक्ष राजाराम किशोर, पूर्व सरपंच तीजुराम सिवाने, मुकेश हिरवानी, पंचगण सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।