BY: एजेंसी
नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 35वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सुपर ओवर में हराया। यह मैच अबुधाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच टाई पर छूटा बाद में मैच का नतीजा सुपर ओवर में हुआ जहां कोलकाता हैदराबाद पर भारी पड़ा और इस मैच को जीत लिया। इससे पहले दोनों टीमों ने निर्धारित ओवरों में 163 रन बनाए। इस मैच में हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कोलकाता के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। काेलकाता ने शुभमन गिल, इयोन मोर्गन और दिनेश कार्तिक की शानदार पारियों के दम पर हैदराबाद के खिलाफ 163 रन बनाए थे। 164 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद भी कप्तान डेविड वॉर्नर की 47 रनों की नाबाद पारी के बावजूद 163 रन ही बना सकी।
कोलकाता के तेज गेंदबाज लॉकी फर्गुसन को इस मैच में उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है। कोलकाता ने हैदराबाद को सुपर ओवर में हराकर दो महत्वपूर्ण प्वॉइंट हासिल किए। हैदराबाद के राशिद खान को सुपर ओवर में तीन रन बचाने थे जो कि किसी भी फॉर्मेट में काफी कम हैं। हालांकि उन्होंने शानदार गेंदबाजी की और पहली तीन गेंदों पर बस एक रन दिया। चौथी गेंद पर दो लेग बाई आईं और इस तरह हैदराबाद को इस मैच में हार का सामना पड़ा।