BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय के अपर कलेक्टर कक्ष में जिले के पेट्रोल पम्प संचालकों की बैठक आयोजित हुई। अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी एके बाजपेयी ने पेट्रोल पम्प संचालकों से कहा कि जिले में कोरोना वायरस कोविड-19 के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। बिना मास्क पहने उपभोक्ताओं को पेट्रोल, डीजल न दें। मास्क पहनकर आने वाले उपभोक्ताओं को ही पेट्रोल, डीजल उपलब्ध कराएॅ। पेट्रोल पम्प में स्लोगन व फ्लैक्स के माध्यम से भी लोगों को मास्क पहनने जागरूक किया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी सहित पेट्रोल पम्पों के संचालक मौजूद थे।