
BY: एजेंसी
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी-जेडीयू के स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाओं का ऐलान हो गया है. प्रधानमंत्री मोदी जल्द ही बिहार की चुनावी फिजा में अपना रंग बिखेरेने आ रहे हैं. विधानसभा चुनाव साल 2015 में भी साल 2015 के मोदी ने कई रैलियां की थीं. पर तब जेडीयू, एनडीए से अलग आरजेडी के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही थी. लेकिन इस विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार की देखने लायक जुगलबंदी होगी. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मोदी नीतीश कुमार के साथ मंच साझा कर बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं. बीजेपी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी बिहार में 12 रैलियों को संबोधित करेंगे. 6 रैलियां सिर्फ उत्तर बिहार के ही विभिन्न जिलों में होने वाली हैं.
बिहार चुनाव के दौरान होने वाली एनडीए की रैलियों में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वीआईपी और हम पार्टी के अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. प्रधानमंत्री मोदी चार दिन में 12 रैली करेंगे. 23 अक्टूबर को प्रधानमंत्री मोदी तीन रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली सभा सासाराम में होगी उसके बाद मोदी गया और भागलपुर भी जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी फिर पांच दिन बाद यानी 28 अक्टूबर को दरभंगा, मुजफ्फरपुर और पटना में रैली को संबोधित करेंगे. तीन बाद फिर मोदी 1 नवंबर को छपरा, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में रैली करेंगे. एक दिन बाद तीन नवंबर को मोदी की फिर से तीन रैलियां पश्चिम चंपारण, सहरसा, अररिया के फारबिसगंज में होगी.
प्रधानमंत्री मोदी की रैली में आने वाले लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा. रैली स्थल पर भी मास्क बांटे जाएंगे. पीएम मोदी की सभा में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखा जाएगा. इसके साथ ही रैली में सैनेटाइजर की व्यवस्था पार्टी की ओर से की जाएगी. मोदी की सभा का लाइव प्रसारण भी होगा. बीजेपी चुनाव प्रचार का मैनेजमेंट देख रहे नेताओं का कहना है कि प्रधानमंत्री की रैली जहां भी होगी उसके आसपास के 20 विधानसभा क्षेत्रों में एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे.
प्रधानमंत्री मोदी की 12 रैलियों में से सिर्फ उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों में 6 रैलियां होनी हैं. इसको लेकर भी सियासी जानकार कई मायने निकाल रहे हैं. जानकारों की मानें तो उत्तर बिहार के इन जिलों में बीजेपी अन्य किसी पार्टी के मुकाबले ज्यादा ताकतवर है, लेकिन जेडीयू और वीआईपी के साथ गठबंधन के बाद कुछ विधानसभा सीटों पर बीजेपी के कोर वोटर नाराज हैं. संभवतः इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश बीजेपी ने प्रधानमंत्री मोदी की 6 रैलियां इन इलाकों में कराने की योजना बनाई है. उत्तर बिहार के जिन जिलों में पीएम मोदी की रैलियां होनी हैं, उनमें दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर, पश्चिमी चंपारण और सहरसा शामिल है. इसके अलावा अन्य स्थानों में सासाराम, गया, भागलपुर, पटना, छपरा और अररिया के फारबिसगंज में प्रधानमंत्री मोदी चुनावी रैली करेंगे.