BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शुक्रवार को डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कुमुड़कट्टा पहुॅचकर वहाॅ स्वसहायता समूह द्वारा किए जा रहे मशरूम उत्पादन का अवलोकन किया। उन्होंने समूह की सदस्यों से मशरूम उत्पादन, विक्रय तथा आमदनी के संबंध में जानकारी ली और अधिक मशरूम उत्पादन के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। समूह की सदस्यों ने बताया कि डौण्डी विकासखण्ड के अलग-अलग ग्रामों में तेरह समूह द्वारा मशरूम उत्पादन किया जा रहा है। कलेक्टर ने मशरूम उत्पादक सभी समूहों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी लोकेश कुमार चन्द्राकर इस अवसर पर मौजूद थे।