BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में जिले के थोक एवं फुटकर प्याज व्यापारियों की बैठक संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयेाजित हुई। अपर कलेक्टर एके बाजपेयी ने जिले के थोक एवं फुटकर प्याज व्यापारियों से कहा कि वे न्यूनतम मूल्य पर प्याज की आपूर्ति बनाए रखें। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को प्याज की आपूर्ति हेतु सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी, सहायक खाद्य अधिकारी सहित जिले के थोक एवं फुटकर प्याज व्यापारी उपस्थित थे।