BY: एजेंसी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मोदी बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां कर रहे हैं. सासाराम की रैली में प्रधानमंत्री मोदी के निशाने पर लालू परिवार और पूर्व की यूपीए की सरकार रही. नीतीश कुमार के साथ मंच साझा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से फिर एनडीए सरकार बनाने की अपील की. गलवान वैली से लेकर पुलवामा के आतंकी हमले और अनुच्छेद 370 का भी जिक्र किया.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर से आर्टिकल-370 हटने का इंतजार देश बरसों से कर रही थी, ये फैसला हमने लिया, एनडीए की सरकार ने लिया. लेकिन आज ये लोग इस फैसले को पलटने की बात कर रहे हैं. ये कह रहे हैं कि सत्ता में आए तो आर्टिकल-370 फिर लागू कर देंगे.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार के सपूत गलवान घाटी में शहीद हो गए, लेकिन भारत माता का सिर नहीं झुकने दिया. ऐसा ही पुलवामा के हमले में हुआ था, तब भी बिहार के बेटों ने भारत माता का सिर नहीं झुकने दिया था. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चुटकी लेते हुए तंज कसा कि लालटेन का जमाना गया और बिहार में बिजली की खपत तीन गुना बढ़ गई है. पहले बिहार में सूरज ढलने का मतलब होता था, सबकुछ बंद हो जाना. आज बिजली है. रोशनी है. और ऐसा माहौल है जिसमें बिहार की जनता बड़े आराम से रह सकती है. पहले यहां बिहार में सरकार चलाने वालों के सामने हत्या, डकैती होती थी.