BY: RAVI BHUTDA
बालोद: शुक्रवार की शाम 6 बजकर 30 मिनट को 7 क्विंटल शासकीय रेडी टू ईंट गेंहू का परिवहन करते हुए खाद्य विभाग ने पकड़ जब्ती की कार्यवाही की हैं। जब्त किए गए गेंहू की बोरियों को बालोद नगरपालिका के राशन दुकान 1 में रखा गया हैं तो वही वाहन को पुलिस अभिरक्षा में बालोद थाना परिसर में रखा गया हैं। जिला खाद्य अधिकारी डॉ. बंजारे से मिली जानकारी अनुसार ग्राम सिवनी स्त्तिथ महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित ईच्छा महिला स्व सहायता समूह से वाहन क्रमांक CG 04 JD 0805 में 7 क्विंटल रेडी टू ईंट गेंहू सांकरा/ज की तरफ ले जाया जा रहा था। तभी खाद्य विभाग की टीम द्वारा नगर के जय स्तम्भ चौक के पास वाहन को रोककर चालक से पूछताछ की गई तो वाहन चालक ने किसी भी प्रकार का संतुष्टि पूर्ण जवाब नही दिया गया। जिसके बाद खाद्य विभाग ने मौके पर कार्यवाही कर पंचनामा बनाकर वाहन में मौजूद गेंहू की 14 बोरियों को राशन दुकान क्रमांक 1 में रख, वाहन को पुलिस अभिरक्षा में सुपुर्द किया गया। श्री बंजारे ने बताया कि प्रथम दृष्टया अवैध रूप से पीडीएस गेंहू का परिवहन करना पाया गया हैं। जिसके तहत जब्ती की कार्यवाही की गई हैं। आगे की कार्यवाही जारी हैं। वही कार्यवाही के दौरान महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राणा भी मौजूद थे।