
रायपुर: अशोका रत्न ट्यूलिप वेल्फेयर सोसायटी द्वारा आज ब्लॉक 11 एवं 12 में निवासरत स्कूली बच्चों के लिए एक पेंटिंग फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस पेंटिंग फेस्टिवल में 17 बच्चों ने हिस्सा लिया। पेंटिंग फेस्टिवल की थीम फ्री स्टाइल रखी गई थी जिसमें बच्चों ने नदी, पहाड़, झरने से लेकर सोलर सिस्टम, कोरोना में मास्क और प्रकृति के विभिन्न रूपों को चित्रांकित किया गया। नन्हे चितेरों ने अत्यंत उत्साहपूर्वक अपनी कल्पनाओं को आकार दिया। छोटे बच्चों का साथ देने उनके दादा दादी, माता पिता और बड़े भाई बहन भी पूरे जोश के साथ मौजूद रहे।
आज शाम हुए पुरुस्कार वितरण समारोह में अतिथियों के रूप में श्री एच सी सोमानी, श्री ए के जैन, श्री दिलीप मोहंती, श्री एव श्रीमती रघुनाथ मुखर्जी, श्री विजय अग्रवाल ने पुरुस्कार देकर प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया।