BY: एजेंसी
लेह: भाजपा ने सोमवार को 26 सदस्यीय लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद चुनाव में 15 सीटें जीतकर अपनी सत्ता कायम रखी, जबकि कांग्रेस को 9 सीटों से ही संतोष करना पड़ा. इस चुनाव में दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की. पिछले साल अगस्त में लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के बाद यह पहला चुनाव था.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद चुनाव में भाजपा की शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों को बधाई दी और कहा कि यह जीत दर्शाती है कि क्षेत्र की जनता का विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुनाव में भाजपा की शानदार जीत साफ तौर पर दर्शाती है कि लद्दाख का दृढ़ विश्वास भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. मैं लद्दाख की जनता को विकास और समृद्धि का चयन करने के लिए धन्यवाद देता हूं और साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं को भी बधाई देता हूं.’
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने पार्टी की इस जीत को ऐतिहासिक करार दिया. उन्होंने ट्वीट किया, ‘भाजपा पर विश्वास जताने के लिए मैं लद्दाख की जनता का आभार व्यक्त करता हूं.’ इससे पहले 2015 के चुनाव में पार्टी ने 17 सीटें जीती थीं. कांग्रेस ने चार, नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दो और निर्दलीय ने तीन सीटें जीती थीं. गुरुवार को हुए चुनाव में 65.07 प्रतिशत मतदान हुआ था. आम आदमी पार्टी पहली बार यहां चुनावी मैदान में उतरी थी लेकिन उसे कोई सीट नहीं मिल सकी. नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव में भाग नहीं लिया था.