
BY: एजेंसी
लंदन: ब्रिटेन की रॉयल फैमिली हाउसकीपर की तलाश में हैं. शुरु के 13 महीने ये अपरेंटिसशिप रहेगी और बाद में फुल टाइम नौकरी पर रख लिया जाएगा. और रही बात सैलरी की, तो वो होश उड़ाने के लिए काफी है. रॉयल फैमिली के रॉयल पैलेस में रहने वाले अपरेंटिस को पूरा 18.5 लाख रुपए की सैलरी मिलेगी और साथ ही हफ्ते में दो दिन की छुट्टी रहेगी।
वेबसाइट पर ब्रिटिश रॉयल फैमिली की इस नौकरी के बारे में जानकारी दी गई है. लेवल 2 अपरेंटिसशिप होगी, जिसके लिए चुने गए व्यक्ति को शाही महल में रहने के मौके के साथ सप्ताह में सिर्फ पांच दिन काम करना होगा और बदले में मोटी सैलरी के साथ साल की 33 छुट्टियां भी मिलेंगी और रॉयल फैमिली की तरफ से भोजन के साथ ही आने जाने का खर्च भी मिलेगा. रॉयल फैमिली की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक चुने गए व्यक्ति को सभी महलों की जानकारी होनी चाहिए, और हर जगह पहुंचने के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि नौकरी का आवेदन करने वाले व्यक्ति की अंग्रेजी और गणित पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए. और हां, अगर इनमें से कुछ मामलों में आप कम हैं, तो भी रॉयल फैमिली का स्टाफ आपको ट्रेनिंग देगा. लेकिन साफ सफाई के प्रति सजग रहना होगा.