रायपुर, । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा एक से 15 जुलाई के मध्य 10वीं 12वीं की शेष परीक्षाएं आयोजित की जानी थी। कोरोना वायरस महामारी के संक्रमण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा दाखिल याचिका पर निर्णय देते हुए शेष बची समस्त परीक्षाएं रद्द कर दी गई है। लॉकडाउन के पूर्व आयोजित परीक्षाओं का परिणाम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 15 जुलाई तक घोषित होने की संभावना जताई गई है।