वाहनों को रस्सी से खींचकर युकां ने जताया विरोध
रायपुर । देशभर में पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों के विरोध में आज युवक कांग्रेस द्वारा देशभर में विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में राजधानी रायपुर में भी आज युवक कांग्रेस ने इसका विरोध किया और वाहनों को रस्सी से खींचकर यह बताने का प्रयास किया कि अब वाहनों में महंगा ईंधन लेने के लिए आमजनता के पास पैसे भी नहीं है।
युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में आज सैकड़ों युंकाईयों ने पेट्रोल-डीजल के बढ़ते और आसमान छूते दामों के खिलाफ बूढ़ातालाब के पास अनोखा प्रदर्शन किया। युवक कांग्रेस के सदस्यों ने चार पहिया, दोपहिया वाहनों को रस्सी से बांधकर इन्हीं खींचा और केन्द्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युंकाईयों के इस अनोखे विरोध-प्रदर्शन को देख राहगीर भी रूककर प्रदर्शन का मजा लेेते रहे। इस तरह के विरोध-प्रदर्शन से युंकाईयों ने यह दिखाने का प्रयास किया कि पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दाम ने आम आदमी को पस्त कर दिया है। वाहनों में ईंधन लेने के लिए अब आमजनता के पास पैसा ही नहीं बचा है। केन्द्र सरकार पेट्रोलियम के दामों में वृद्धि कर आम जनता की जेब पर डाका डाला है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि-सब को पता होगा कि केन्द्र की सरकार ने कहीं न कहीं आम नागरिकों को परेशान करने का काम किया है। विपक्ष में रहते हुए श्री मोदी सीना ठोंक कर कहते थे कि यूपीए सरकार महंगाई बढ़ा रही है। अब उनकी सरकार को 6 साल हो गया तो महंगाई कम होना चाहिए था। उल्टे पिछले 6 साल में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहा है और यह आम आदमी के बस से बाहर होता जा रहा है। एक तरह से केन्द्र की मोदी सरकार सीधे आम जनता के जेब पर डाका डाल रही है। इसी के विरोध में आज युवक कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में प्रतिकात्मक विरोध दर्ज कराया जा रहा है। युवक कांग्रेस द्वारा देश के अन्य राज्यों में भी इसी तरह का विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 18 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान पर पहुंच गया है। हमारी मांग है कि पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई वृद्धि तत्काल वापस लेकर आम जनता को राहत दिलाया जाए। केन्द्र सरकार लगातार आम जनता के साथ ही किसानों की उपेक्षा कर रही है।