BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने मंगलवार को जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। जहां श्री महोबे ने प्रसूति वार्ड का जायजा लिया।गंदगी व अव्यवस्थाओं का आलम देख कर्मचारी सहित सफाई कर्मियों को जमकर फटकार लगाई साथ ही साफ-सफाई व व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। वही श्री महोबे में प्रसूति वार्ड का भी निरीक्षण कर जायजा लिया। डिलीवरी के लिए आई महिलाओं को बेहतर इलाज हेतु डॉक्टर व नर्सों को दिशा निर्देशित किया। श्री महोबे ने अस्पताल में मौजूद मरीजो से हालचाल भी जाना। इस मौके पर सिविल सर्जन बीएल रात्रे, तहसीलदार श्रीमती रश्मि वर्मा सहित अस्पताल के डॉक्टर एवं नर्स व अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।