BY: एजेंसी
- दो T20 विश्व कप फाइनल में खेली मैच जीत की पार
नई दिल्ली : वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। सैमुअल्स ने T20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम के लिए बेहतरीन पारी खेली थी। सैमुअल्स पर भ्रष्टाचार का आरोप भी लगा, जिसके लिए इस बल्लेबाज पर दो सालों का बैन भी लगा था। सैमुअल्स ने अपने इंटरनेशल करियर में 11,000 से ज्यादा रन बनाए और 150 से ज्यादा विकेट भी अपने नाम किए।
39 साल के सैमुअल्स ने अपने इंटरनेशनल करियर में 71 टेस्ट, 2017 वनडे और 67 टी20 मैच खेले। उन्होंने इस दौरान 11,000 रन ज्यादा रन बनाए और 150 से ज्यादा विकेट भी अपने नाम की। उन्होंने साल 2012 में खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में 56 गेंदों में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर वेस्टइंडीज को पहली बार टी20 चैंपियन बनाया था। चार साल बाद सैमुअल्स पहले वो क्रिकेटर बने थे, जिनको आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में दो बार मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 2016 टी20 विश्व कप फाइनल में कैरेबियाई बल्लेबाज ने 66 गेंदों में 85 रनों की पारी खेली थी। सैमुअल्स ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत साल 2000 में की थी और उन्होंने आईपीएल में भी 15 मैच खेले। एक खबर के मुताबिक, वेस्टइंडीज के चीफ एग्जीक्यूटिव जॉनी ग्रेव ने इस बात की पुष्टि की है। उनके अनुसार, सैमुअल्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बारे में जून में ही बता दिया था। सैमुअल्स ने अपना आखिरी मैच दिसंबर 2018 में खेला था। वेस्टइंडीज ने अबतक दो टी20 विश्व कप को अपने नाम किया है और उन दोनों ही वर्ल्ड कप में टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन इसी बल्लेबाज के बल्ले से निकले थे।