BY: एजेंसी
मुंबई: इंडियन आइडल होस्ट और ऐक्टर आदित्य नारायण ने हाल ही ऐलान किया था कि वह दिसंबर 2020 में गर्लफ्रेंड श्वेटता अग्रवाल से शादी करने जा रहे हैं. आदित्य 10 साल से श्वेता को डेट कर रहे थे। अब शादी के जश्न की तैयारियां ज़ोरों से शुरू हो गई हैं और आदित्य नारायण बहुत खुश नज़र आ रहे हैं। आदित्य और श्वेता की हाल ही रोका सेरिमनी हुई, तस्वीर इसकी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में आदित्य और श्वेता एक साथ बैठे नजर आ रहे हैं और उनके हाथ में श्रीफल और अन्य तोहफे हैं। दोनों के फैमिली वाले भी खड़े हैं।

श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण ने फिल्म ‘शापित’ में एक साथ काम किया था और तभी से उनके अफेयर के चर्चे थे। लेकिन कुछ दिन पहले ही आदित्य ने श्वेता अग्रवाल के साथ अपना रिलेशनशिप कन्फर्म किया था और बताया था कि वह उनसे शादी करने जा रहे हैं। आदित्य और श्वेता की शादी 1 दिसंबर को होगी। शादी की अनाउंसमेंट करते हुए आदित्य नारायण ने इंस्टाग्राम पर श्वेता के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और साथ में लिखा था, ‘हम शादी करने जा रहे हैं। मेरी लाइफ में आज से 11 साल पहले श्वेता आईं और उन्हें पाकर मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं। हम आखिरकार दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। हम दोनों बेहद प्राइवेट लोग हैं और मानते हैं कि किसी की प्राइवेट जिंदगी को अच्छी तरह से प्राइवेट रखना जरूरी होता है। शादी की तैयारियों को लेकर मैं सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहा हूं।’ उन्होंने आगे एक और लाइन लिखी है,जो श्वेता के लिए है। उन्होंने लिखा है- कहा था ना…कभी न कभी तो मिलोगे कहीं पे, हमको यकीन है।’