BY: DURGA PAL
- कोण्डागांव जिले से पांच एवं नारायणपुर जिले से एक प्रकरण सुनवाई में रहे शामिल
कोण्डागांव: छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की माननीय अध्यक्ष डाॅ0 श्रीमती किरण मयीनायक द्वारा आज महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्रकरणों की सुनवाई जिला कार्यालय के सभाकक्ष में की गई। सुनवाई के प्रकरणों में कोण्डागांव जिले के पांच एवं नारायणपुर जिले के एक प्रकरण शामिल थे। जिसमें मानसिक प्रताड़ना के (श्रीमती भाग्यश्री शर्मा निवासी कोण्डागांव/अनावेदक राहुल शर्मा केशकाल), (श्रीमती लीला नायक, निवासी ग्राम हिर्री/अनावेदक पोरेन्द्र भण्डारी ग्राम भण्डारसिवनी), (दिपिका राणा ग्राम निराछिंदली/अनावेदक अशोक नाग ग्राम बड़ेडोंगर), (आवेदिका भाविषा राजू निवासी कोण्डागांव/अनावेदक श्रीमती निशा शेख एवं अन्य निवासी कोण्डागांव), मारपीट से संबंधित (आवेदिका नेहा वर्मा निवासी कोण्डागांव/अनावेदक मनीष श्रीवास्तव एवं उनके पुत्र सिद्धार्थ श्रीवास्तव), (आवेदिका गुड्डी मण्डावी, सुखराम मण्डावी निवासी मोराड जिला नारायणपुर/अनावेदक मानिकराम निषाद निवासी करियामेटा) के प्रकरण थे। सुनवाई के दौरान शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंश एवं फिजिकल डिस्टेंश का पालन किया गया। इसके पूर्व जिला कार्यालय पहुंचने पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डाॅ श्रीमती किरण मयीनायक का कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर औपचारिक स्वागत भी किया गया। इस सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार सहित महिला बाल विकास एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।