BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले के दल्लीराजहरा वन परिक्षेत्र अधिकारी राजेश नांदुरकर से ब्लैकमेल कर 10 लाख रुपये की अवैध वसूली करने का बड़ा मामला सामने आया है। मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी आरके नांदुरकर की शिकायत के बाद रायपुर के टिकरापारा थाने में पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। मिली जानकारी के अनुसार सस्पेंड एसआई विनोद वर्मा नाम के व्यक्ति ने स्वयं को ईओडब्ल्यू का अफसर होने की धौंस दिखाकर दल्लीराजहरा वन मंडल परिक्षेत्र अधिकारी के पद पर कार्यरत राजेश नांदुरकर से 10 लाख रुपये की वसूली कर ली हैं। श्री नांदुरकर ने भी अलग अलग किश्तों में 10 लाख रुपये आरोपी को दिए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी ने वन अधिकारी को फोन कर उसके खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) में गंभीर शिकायत है कहकर मामला सुलझाने और जेल भेजने का भय दिखाकर किश्तों में आरके नांदुरकर से 10 लाख रुपये वसूले हैं। मामले की शिकायत के बाद टिकरापारा पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट चुकी हैं। सबसे बड़ी बात यह भी सामने आ रही है कि आखिर 10 लाख रुपये वन परिक्षेत्र अधिकारी किस भय व डर की वजह से आरोपी को दे दिए। यह भी जांच का विषय है।