BY: एजेंसी
नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन जॉर्जिया में आगे चल रहे हैं. बाइडन इस राज्य में जीत हासिल करते हैं तो 16 इलेक्टोरल वोट के साथ वो 270 के जादुई आंकड़े से महज एक अंक दूर रह जाएंगे. चार दिनों से चल रही मतगणना अब भी जारी है. इस बीच लोगों में इस बात को लेकर भी जिज्ञासा है कि आखिर फाइनल नतीजे कब तक घोषित होंगे! दरअसल ये बात कुछ राज्यों में चल रही मतगणना के नतीजों के आधार पर निर्भर करेगी. जल्द ही नया राष्ट्रपति अमेरिका को मिल सकता है. बाइडन राष्ट्रपति बनने के बेहद करीब खड़े हैं. बाइडन ने पैनसिल्वेनिया में भी जीत हासिल की है.
इस वक्त अमेरिका के कुछ राज्यों में जारी काउंटिंग के नतीजे तय करेंगे कि फाइनल रिजल्ट कब आएंगे. शुक्रवार को जॉर्जिया में बढ़त के साथ बाइडन 16 इलेक्टोरल वोट बनाते दिख रहे हैं. हालांकि अभी तक नतीजे सामने नहीं आए हैं. 253 इलेक्टोरल वोट के साथ उन्हें 17 और वोट की जरूरत है तो वहीं डोनाल्ड ट्रंप को 56 इलेक्टोरल वोट की जरूरत है. जॉर्जिया के अलावा चार और राज्य हैं जिनके नतीजे अमेरिका का अगला राष्ट्रपति तय करेंगे. जॉर्जिया ऐसा राज्य है जहां पर किसी भी डेमोक्रेटिक उम्मीदवार ने 1992 के बाद जीत नहीं हासिल की है. इसे रिपब्लिकन पार्टी के गढ़ के तौर पर भी देखा जाता रहा है. खुद डोनाल्ड ट्रंप 2016 में इस राज्य में 2 लाख वोटों से जीते थे. जॉर्जिया के राजनीतिक रुझान को अमेरिका में बड़े परिवर्तन के तौर पर भी देखा जा रहा है.