BY: RAVI BHUTDA
बालोद: जिले के गुरूर विकासखण्ड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडरा में कोविड-19 से संक्रमित 26 वर्षीय गर्भवती महिला का सफलतापूर्वक कल 6 नवम्बर को प्रसव कराया गया। खण्ड चिकित्सा अधिकारी डाॅ. जीआर रावटे ने बताया कि उक्त गर्भवती महिला का कोविड जाॅच उपरांत रिपोर्ट पाॅजिटिव पाया गया। उसके प्रसव की तिथि 6 नवम्बर 2020 थी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार महिला के प्रसव हेतु उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोडरा में भर्ती कराया गया। जहाॅ प्रसव कार्य में लगे चिकित्सकीय स्टाॅफ ने शासन द्वारा जारी कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए प्रसव कार्य सफलतापूर्वक संपादित किया। उन्होंने बताया कि प्रसव पश्चात माता व शिशु दोनो स्वस्थ है, जिनका सतत् देखरेख संस्था के चिकित्सकीय स्टाॅफ द्वारा किया जा रहा है। प्रसव कार्य आरएमए किरण बंजारे, स्टाॅफ नर्स मथुरा, पायल सोनवानी, आया मीना यादव द्वारा संपादित किया गया।