BY: RAVI BHUTDA
बालोद: कलेक्टर जनमेजय महोबे ने शनिवार को संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिले के राईस मिलर्स की बैठक ली। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी से कहा कि आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2020-21 में मिलर्स के मिलिंग क्षमता अनुसार अधिक से अधिक धान उठाव हेतु कार्ययोजना बनाए। उन्होंने बारदानों की उपलब्धता और बारदाना प्रदाय किए जाने की भी जानकारी ली। बैठक में अपर कलेक्टर एके वाजपेयी, जिला खाद्य अधिकारी एच.एल.बंजारे, जिला विपणन अधिकारी शशांक सिंह और जिले के राईस मिलर्स उपस्थित थे।