BY: एजेंसी
इस्लामाबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक नेता जो बाइडन ने अपनी शानदार जीत हासिल की है। दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है। जो बाइडन की जीत से पाकिस्तान भी काफी खुश दिख रहा है। डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में रहने के दौरान पाक और अमेरिका के संबंध काफी प्रभावित होते रहे हैं। ट्रंप ने कई बार सार्वजनिक मंचों पर पाकिस्तान दुतकार लगाई है. पाकिस्तान अब जो बाइडन की जीत के बाद उम्मीद लगा रहा है कि दोनों देशों के संबंध में सुधार हो सकता है और दोनों देशों के रिश्ते भी तेज गति सेअच्छे हो सकते हैं।
इसी बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने जो बाइडेन और कमला हैरिस को उनकी जीत की बधाई दी है। बधाई देते हुए इमरान खान ने ग्लोबल समिट ऑन डेमोक्रेसी और अवैध टैक्स चोरी को खत्म करने और भ्रष्ट तरीके से देश की संपत्ति के लेन-देन में शामिल लोगों पर रोक लगाने को लेकर अमेरिका के साथ काम करने की उम्मीद जाहिर की है। साथ ही इमरान ने ये भी कहा कि वो अफगानिस्तान और दूसरे इलाकों में अमेरिका के साथ शांति के लिए अपना काम जारी रखेंगे। पाकिस्तान के दूसरे नेताओं ने भी जो बाइडेन के जीतने पर खशी जाहिर की और ट्विटर के जरिए बधाई दी. पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी जो बाइडन के जीतने पर खुशी जताई है उन्होंने ट्विट कर कहा है कि जो बाइडन को ऐतिहासिक जीत की बधाई और हम आपके नेतृत्व में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच बेहतर संबंधों के लिए तत्पर हैं।