BY: एजेंसी
मुंबई: कोरोना काल के इस दौर में चीजें सामान्य होने के साथ धीरे-धीरे फ़िल्म इंडस्ट्री और इससे जुड़ें लोगों भी अपने काम शुरू कर रहे हैं। रुकी हुई कई फ़िल्मों की शूटिंग वापस से शुरू हो चली है। एक्टर शाहिद कपूर भी अपने अपकमिंग फ़िल्म “जर्सी” की शूटिंग वापस से फिर शुरू कर दी है। शूटिंग पर आते ही उन्होंने अपना लुक सोशल मीडिया पर साझा किया है.

शाहिद कपूर ने अपने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पर जो फोटो साझा की है, उसमें वह ब्लैक आउटफीट में दिख रहे हैं। लंबे बाल हैं और काला चश्मा। इसके अलावा पैड और ग्लव्स के साथ नज़र आ रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि जैसे क्रिकेट प्रैक्टिस सेशन की शूटिंग की जा रही हो। फोटो की बैकग्राउंड में नेट्स भी नज़र आ रहे हैं। फोटो को साझा करते हुए शाहिद कपूर ने कैप्शन में लिखा- जर्सी की तैयारी… दे धना धन
उड़ता पंजाब, कबीर सिंह, हैदर और कमीने जैसी फ़िल्मों में अपने लुक से लोगों को कायल बनाने वाले शाहिद इसमें भी काफी अलग नज़र आ रहे हैं।
शाहिद की फिल्म ‘जर्सी’ तेलुगू हिट फिल्म का हिंदी रीमेक है। वहीं, शाहिद ‘जर्सी’ से पहले भी साउथ रीमेक ‘कबीर सिंह’ में काम कर चुके हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। वह एक ऐसे क्रिकेटर की भूमिका में है, जो काबिल होने के बाद भी इंडियन टीम में जगह नहीं बना पाता है। फ़िल्म शाहिद के साथ मृणाल ठाकुर भी नज़र आने वाली हैं।
जर्सी फ़िल्म में शाहिद कपूर क्रिकेटर की भूमिक में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में कुछ दिन पहले उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया था। इस वीडियो में वह कवर ड्राइव लगाते दिख रहे हैं। कवर ड्राइव ऐसा है, जिसे क्लासिक कवर ड्राइव कहा जा सकता है। ख़ास बात है शाहिद के इस लुक के कायल क्रिकेटर सुरेश रैना भी हो चुके हैं। वीडियो पर कमेंट करते हुए रैना ने लिखा था- ‘बेहतरीन कवर ड्राइव है दोस्त और तुम्हारा हेड का पोजिशन भी एकदम सही है। शुभकामनाएं।’