BY: एजेंसी
नई दिल्ली: इंग्लैंड के पेसर जोफ्रा आर्चर के पुराने ट्वीट वायरल होते रहते हैं। अब उनका 6 साल पुराना ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों की भविष्यवाणी के तौर पर देखा जा रहा है। अमेरिका में काफी इंतजार के बाद राष्ट्रपति पद के चुनावों के नतीजे आ गए हैं। जो बाइडन ने डॉनल्ड ट्रंप को हराया और उन्हें अमेरिका का 46वां राष्ट्रपति चुना गया। बाइडन की जीत के बाद आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले इंग्लिश पेसर आर्चर का पुराना ट्वीट वायरल होने लगा। इसे उनकी टीम रॉयल्स ने भी रीट्वीट किया है
साल 2014 में आर्चर ने एक ट्वीट किया था जिसमें केवल एक शब्द लिखा था- ‘जो (Joe)’, अब इसे लोग बाइडन की जीत से जोड़ रहे हैं और आर्चर की भविष्यवाणी के तौर पर देख रहे हैं। आर्चर के कई ऐसे ट्वीट वायरल होते रहते हैं, उन्हें भविष्यवक्ता तक कहा जाता है। आर्चर की टीम राजस्थान आईपीएल के 13वें सीजन में प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच सकी लेकिन उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा और उन्होंने 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किए।