BY: एजेंसी
नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट पर आज से बिग दीवाली सेल 2020 शुरू हो गया है। दीवाली सीजन में डिस्काउंट और ऑफर से साथ स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, ईयरबड्स, ईयरफोन्स, फिटनेस बैंड समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने वालों के लिए एक बार फिर से फ्लिपकार्ट पर सेल शुरू हो गई है। फ्लिपकार्ट दीवाली सेल 2020 में आप कई कंपनियों के धांसू प्रोडक्ट पर बंपर डिस्काउंट पा सकते हैं और कम दाम में बेस्ट प्रोडक्ट खरीद सकते हैं।
फ्लिपकार्ट बिग दीवाली सेल अगले हफ्ते 13 नवंबर चल चलेगी, ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि किन-किन कंपनियों के किस-किस प्रोडक्ट्स पर भारी छूट मिल रही है और किस स्मार्टफोन्स, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, टीवी या अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर बेस्ट डील क्या है। दीवाली सेल 2020 के इस लास्ट एडिशन में फ्लिपकार्ट ने एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सिटीबैंक और कोटक महेंद्र बैंक के साथ करार किया है, जिनमें ग्राहकों को 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिलेगी। ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर चल रही इस सेल में आपके पास कम दाम में अच्छे प्रोडक्ट्स खरीदने का अंतिम मौका है। आइए, आपको फ्लिपकार्ट दीवाली सेल में बेस्ट प्रोडक्ट और बेस्ट डील की पूरी डीटेल देते हैं।
फ्लिपकार्ट बिग दीवाली सेल में आप अगर सैमसंग का फ्लैगशिप फोन गैलेक्ली एस 20 प्लस खरीदना चाहते हैं तो आपको महज 54,999 रुपये चुकाने होंगे। इस फोन पर करीब 28 हजार रुपये की छूट मिल रही है। इसके साथ ही एस20 प्लस पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 14,600 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। बाकी कोटक महिंद्रा, आईसीआईसीआई, ऐक्सिस बैंक और सिटी बैंक ग्राहकों के लिए तो 10 पर्सेंट का अडिशनल डिस्काउंट है ही।
फ्लिपकार्ट बिग दीवाली सेल 2020 में ऐपल का धांसू फोन iPhone XR आप महज 38,999 रुपये में खरीद सकते हैं। आईफोन एक्सआर के 64GB पर 14,100 रुपये का अडिशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है। वहीं उपर्युक्त 4 बैंक के कार्ड से खरीदने पर 10 पर्सेंट का अडिशनल डिस्काउंट भी। ऐपल के इस स्मार्टफोन पर एक तरह से आपके लिए बेस्ट डील है। फ्लिपकार्ट दीवाली सेल 2020 के पहले एडिशन में जहां आईफोन 11 की खूब बिक्री हुई, वहीं सेकेंड एडिशन में ऐपल ने iPhone SE पर भारी छूट का ऐलान किया है, जहां आप इस फोन का 64GB वेरियंट महज 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह आईफोन एसई पर बेस्ट डील है और इसकी कीमत कभी भी इतनी कम नहीं हुई थी। इस फोन पर 14,100 रुपये तक का इंस्टैंट कैशबैक एक्सचेंज ऑफर भी है।