BY: एजेंसी
नई दिल्ली: टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो की तरफ से आपके लिए हम कुछ चुनिंदा रिचार्ज प्लान लेकर आए हैं, जो 200 रुपये से कम कीमत में आते हैं। इन रिचार्ज प्लान पर 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। साथ ही 1.5GB तक का हाई स्पीड इंटरनेट डाटा दिया जाता है। कॉलिंग के लिए जियो नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड मिनट मिलते हैं। अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए अधिकतम 1000 मिनट दिये जाते हैं। प्रतिदिन 100 मुफ्त SMS की सुविधा दी जाती है।
- जियो के 75 रुपये वाले प्री-पेड रिचार्ज प्लान पर 28 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्लान पर 3G डाटा के साथ जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जाती है। वही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट दिये जाते हैं।
- जियो के 125 रुपये वाले प्री-पेड प्लान पर 14GB डेटा मिलता है। साथ ही इस प्लन पर जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मुफ्त अनलिमिटेड मिनट दिये जाते हैं। वही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट मिलते हैं। 125 रुपये वाले रिचार्ज प्लान पर 300 मुफ्त SMS की सुविधा मिलती है। साथ ही कॉम्पलीमेंट्री तौर पर जियो ऐप्प का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- जियो का 155 रुपये वाला प्री-पेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान रोजाना के हिसाब से 28 दिनों तक 1GB डेटा मिलता है। साथ ही जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए मुफ्त मिनट और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 500 मिनट दिये जाते हैं। इन प्लान पर 300 फ्री SMS की सुविधा दी जाती है। वही कुछ चुनिंदा जियो ऐप्स का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- रिलायंस जियो का 199 रुपये वाला प्री-पेड रिचार्ज प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ 42 GB डेटा मिलता है। मतलब रोजाना के हिसाब से 1.5GB डाटा मिलता है। इसके अलावा जियो से जियो अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग के साथ ही अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1000 मिनट दिये जाते हैं। इस प्लान पर कस्टमर को डेली 100 फ्री SMS और कॉम्प्लीमेंट्री तौर पर जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है।
- जियो के 185 रुपये वाले प्री-पेड प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान पर भी 28GB डेटा मिलता है। साथ ही जियो नेटवर्क पर मुफ्त कॉलिंग और अन्य नेटवर्क पर मुफ्त 500 मिनट दिये जाते हैं। इस प्लान पर 300 फ्री SMS के साथ कॉम्प्लीमेंट्री तौर पर जियो ऐप का सब्सक्रिप्शन मिलता है।