BY: एजेंसी
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत 11 राज्यों की 58 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए मंगलवार को मतगणना हो रही है. मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का परिणाम राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार का भविष्य तय करेंगे. ज्यादातर राज्यों में सत्तारूढ़ दल उपचुनाव में फायदे में दिख रहे हैं. भाजपा ने एमपी की 28 में से 20 सीट, यूपी की सात में से 5 सीटें औऱ गुजरात की सभी आठ में से 7 सीटों पर बढ़त बना ली है. कर्नाटक में भाजपा ने दोनों सीटें जीत ली हैं.
इन सीटों पर तीन नवंबर को उपचुनाव हुआ था. उपचुनाव के तहत गुजरात की आठ विधानसभा सीटों, मणिपुर की चार सीटों और हरियाणा की एक सीट, छत्तीसगढ़ की एक, झारखंड की दो सीटों, कर्नाटक की दो विधानसभा सीटों के लिए मतगणना हो रही है. इसके अलावा नागालैंड की दो सीटों, तेलंगाना की एक सीट और ओडिशा की दो सीटों के लिए भी वोटों की गिनती हो रही है. मणिपुर को छोड़कर सभी सीटों पर तीन नवंबर को मतदान हुआ था. मणिपुर की विधानसभा सीटों के लिए सात नवम्बर को मतदान हुआ था. बिहार की वाल्मीकि नगर सीट पर हुए लोकसभा उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी आगे चल रहे हैं.
इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद्र गुड्डू के समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर हंगामा काटा. प्रदर्शनकारियों का आऱोप है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की गई है. कांग्रेस नेता अजित बोरासी का कहना है कि मतगणना में धांधली के खिलाफ वे कोर्ट जाएंगे.
बिहार विधानसभा चुनाव में आठ सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं. जदयू, भाजपा और राजद 2-2 सीटें जीत चुके हैं. कांग्रेस और विकासशील इंसान पार्टी के खाते में भी 1-1 सीट आई है. जदयू ने बिहार में 2 सीटें जीतकर खाता खोला है. पार्टी बिहार में अभी 42 सीटों पर आगे चल रही है. हालांकि पार्टी का प्रदर्शन पिछले चुनाव की तुलना में बेहतर नहीं है. 2015 में उसने 71 सीटें जीती थीं. राजद ने दरभंगा ग्रामीण सीट जीती. पार्टी प्रत्याशी ललित यादव ने यहां से विजय पताका फहराई। यूपी में टुंडला सीट से बीजेपी प्रत्याशी की 17216 वोटों से जीत हुई. यहां से भाजपा प्रत्याशी प्रेमपाल सिंह धनगर को 72084 वोट मिले. जबकि सपा प्रत्याशी महाराज सिंह धनगर को 54868 वोट मिले. बसपा उम्मीदवार संजीव चक को 40635 वोट मिले.जौनपुर मल्हनी सीट पर सपा जीती. सपा प्रत्याशी लकी यादव को यहां 72834 वोट मिले. जबकि दूसरे स्थान पर निर्दल प्रत्याशी धनन्जय सिंह 68375 वोट पाकर रहे. भाजपा प्रत्याशी मनोज सिंह 28781 वोट पाकर तीसरे स्थान पर खिसक गए. भाजपा उम्मीदवार संजय सरावगी ने दरभंगा सीट पर राजद के अमरनाथ गामी को 10 हजार से अधिक मतों से पराजित किया है. सरावगी ने 2015 के विधानसभा चुनाव में भी 7460 मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस सीट पर बिहार चुनाव के अंतिम चरण में 7 नवंबर को मतदान हुआ था.
मध्य प्रदेश में भाजपा 28 विधानसभा सीटों में से 21 सीटों पर आगे चल रही है. उप चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही भाजपा के इंदौर कार्यालय में खूब ढोल-नगाड़े बजे. महिलाओं ने नृत्य किया। कर्नाटक विधानसभा उपचुनाव की दोनों सीटों पर भाजपा ने जोरदार जीत दर्ज की. भाजपा प्रत्याशी ने आरआरनगर सीट से 57 हजार वोटों से प्रतिद्वंद्वी पर विजय पाई. वहीं सिरा सीट से भाजपा करीब 13 हजार मतों से विजयी रही. उपचुनाव में जीत ने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के नेतृत्व को मजबूती दी है. भाजपा के प्रत्याशी संजय सरावगी ने बिहार की दरभंगा विधानसभा सीट पर चुनाव जीत लिया है. चुनाव आयोग के मुताबिक, सरावगी ने दस हजार वोटों से जीत दर्ज की. ओडिशा की दोनों सीटों के उप चुनाव में सत्तारूढ़ बीजद आगे है. बीजद के बिजय शंकर दास जगतसिंह पुर जिले की तिरतोल सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजकिशोर बेहरा पर 14,561 वोटों से आगे हैं. बालासोर में भी बीजद प्रत्याशी स्वरूप कुमार भाजपा के मानस कुमार दत्ता से 5302 वोटों से आगे हैं.