BY: एजेंसी
मुंबई: अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘लक्ष्मी’ बीते दिन डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने ओटीटी स्ट्रीमिंग के साथ ही अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज करना शुरू कर दिया है. इस फिल्म ने रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर अन्य बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर द्वारा निर्धारित सभी पिछले रिकॉर्ड्स को तोड़ दिया है, यह फिल्म अब डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी के लिए सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन चुकी है.

राघव लॉरेंस द्वारा निर्देशित ‘लक्ष्मी’ में अक्षय कुमार एक ट्रांसजेंडर के अवतार में नजर आ रहे हैं. हॉरर-कॉमेडी फिल्म में पहली बार अक्षय कुमार को ट्रांसजेंडर की भूमिका में दिखकर उनके फैंस खासे उत्साहित हैं. ब्लॉकबस्टर फिल्म के पहले दिन के फर्स्ट शो को देखने के लिए इतने लोगों ने एक साथ लॉग इन किया कि यह फिल्म इस मंच पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म बन गई है. इस तरह पहले इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकीं फिल्में जैसे- दिल बेचारा और सड़क आदि पीछे छूट गई हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी के साथ आयशा रजा मिश्रा, शरद केलकर, तरुण अरोरा, अश्विनी कालसेकर, मनु रजा चड्ढा, राजेश शर्मा जैसे लोग मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
