BY: एजेंसी
नई दिल्ली: आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग -2020) के फाइनल में क्या दिल्ली को पहली जीत मिलेगी या पांचवीं बार मुंबई खिताब जीतेगी ये सवाल सबके मन में हैं। हालांकि मुंबई का जो रिकॉर्ड आइपीएल में रहा है और जिस तरह से इस सीजन में इस टीम ने दिल्ली को तीन बार हराया है उससे पलड़ा तो मुंबई का ही भारी लग रहा है। वैसे यहां गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली की टीम भी फाइनल में पहुंची है तो आखिरी इस टीम में कोई बात तो होगी ही और ऐसी हालत में इस टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता है। अब कौन टीम इस बार जीत सकती है इसे लेकर भविष्यवाणी वीरेन्द्र सहवाग ने की है।

वीरेंद्र सहवाग ने अपने शो वीरू की बैठके के जरिए साफ तौर पर बता दिया कि कौन टीम विनर हो सकती है। उन्होंने कहा कि मुंबई इस बार जीत सकती है, हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि वो चाहते हैं कि कोई नई टीम इस बार चैंपियन बने। सहवाग ने कहा कि अगर दिल्ली की टीम चैंपियन बनती है तो इससे दूसरी टीमों को भी प्रेरणा मिलेगी कि वो भी खिताब जीत सकते हैं। सहवाग ने इस वीडियो के जरिए बताया कि दूसरे क्वालीफायर में हैदराबाद पर जीत हासिल करने के बाद दिल्ली का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा, लेकिन मुंबई के सामने जीत के लिए उनके सभी दांव सही होने चाहिए। अगर दिल्ली टॉस जीते तो उन्हें बल्लेबाजी करनी चाहिए क्योंकि अगर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की तो इस बात की संभावना है कि वो 200 से ज्यादा स्कोर करें और दिल्ली को चेज करने के लिए बड़ा लक्ष्य मिल सकता है।