BY: एजेंसी
दुबई: आईपीएल 2020 के फ़ाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को विकेट से हराकर इतिहास रच दिया है. मुंबई की टीम पांचवी बार आईपीएल चैपिंन बनने वाली एकमात्र टीम बनी है. कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल की बैटिंग करते हुए 68 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 20 ओवर में 157 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे मुंबई के पलटन ने 18.4 ओवर में 157-5 रनों का स्कोर बनाकर आसानी से हासिल किया है. तो वहीं मुंबई के लिए तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने घातक बॉलिंग करते हुए 3 विकेट गिराए.

आईपीएल 13 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को विकेट से रौंद कर मुंबई इंडियंस ने पांचवी बार खिताब अपने नाम किया है. साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के बाद मुंबई दूसरी ऐसी टीम बनी है, जिसने 2 सीजन लगातार अपना टाइटल डिफेंड किया है.
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में 51 गेंदों में 68 रनों की शानदार पारी खेलकर आउट हुए. एम आई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस खिताब मैच में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 36 बॉल में अपने आईपीएल करियर 39वां अर्धशतक पूरा किया मुंबई के सूर्यकुमार यादव 19 रनों पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए. मुंबई इंडियंस के ओपनर क्विंटन डीकॉक 20 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर चलते बने. दिल्ली की तरफ से मिले 157 रनों का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस का पारी शुरू हो चुकी है. टीम के सलामी बल्लेबाज मैदान पर. खराब शुरुआत के दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के सामने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 156 रनों की चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया है. दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैच में 40 बॉल में शानदार तरीके अपने आईपीएल करियर का 16वां और इस सीजन का तीसरा अर्धशतक पूरा किया। दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इस मैच में 35 बॉल में अपने आईपीएल करियर का 12वां अर्धशतक पूरा किया. उसके बाद 38 बॉल में 56 रन बनाकर पंत चलते बने. दिल्ली के धाकड़ सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस मैच में 15 रन बनाकर जयंत यादव की गेंद पर बोल्ड हुए.