BY: एजेंसी
नई दिल्ली: एमएस धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स का सफर आईपीएल 2020 में काफी बुरा रहा है. ऐसा पहला मौका था टूर्नामेंट के इतिहास में जब चेन्नई की टीम आईपीएल खेलकर प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. भले ही चेन्नई सुपरकिंग्स 3 बार इस टी-20 लीग की चैंपियन बन चुकी है, पर इस साल उनका प्रदर्शन एक विनर जैसा नहीं दिखा।
इस आईपीएल में एमएस धोनी का निजी प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा, इस सीजन में उन्होंने महज 200 रन बनाए और इस दौरान एक भी अर्धशतक नहीं लगा, जो किसी भी सीजन में माही का सबसे बुरा प्रदर्शन है. इसके बाद धोनी के आईपीएल से रिटायरमेंट की अफवाह उड़ने लगी थी. धोनी ने ये बयान देकर अपने समर्थकों को खुश कर दिया था कि वो अगले साल भी चेन्नई की अगुवाई करेंगे. डैनी मॉरीसन ने जब धोनी से पूछा कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच चेन्नई की तरफ से उनका आखिरी मैच है? उन्होंने जवाब दिया, ‘निश्चित तौर पर नहीं’. धोनी के इस बयान के बावजूद कयास लगाए जाने लगे हैं कि धोनी चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी छोड़ सकते हैं, और अब वो महज एक खिलाड़ी के तौर पर ‘येलो आर्मी’ से जुड़े रहेंगे. टीम मैनेजमेंट अब कप्तानी के लिए नए चेहरे की तलाश सकती है. खबरों की मानें तो फाफ डु प्लेसी को अगले सीजन के लिए इस टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भी डु प्लेसी को कप्तान बनाने की सलाह दी है, उन्होंने कहा, ‘धोनी ने साल 2011 के बाद टीम इंडिया की कप्तानी जारी रखी. धोनी को पता था कि अब चीजें पहले जैसी नहीं रहेंगी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खराब प्रदर्शन के बाद धोनी का विकल्प हमारे पास नहीं था. लेकिन जब विराट कोहली ने अच्छा प्रदर्शन किया तो धोनी ने टेस्ट क्रिकेट की कप्तानी छोड़ दी.’ संजय बांगर ने सलाह देते हुए कहा कि, ”वो अगले सीजन में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर ही हिस्सा लें और कप्तानी छोड़ दें. अब देखना होगा की आने वाले वक्त में किसके हाथों में चेन्नई सुपरकिंग्स की बागडोर होगी.