BY: एजेंसी
पटना: बिहार चुनाव में जीत के बाद एनडीए नेताओं की अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बीजेपी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम की घोषणा की। इस बीच नीतीश कुमार, जीतनराम मांझी, मुकेश सहनी और संजय जायसवाल राजभवन पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। 126 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा। जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार सोमवार को शाम 4.30 बजे बिहार के सीएम पद की शपथ लेंगे।
नीतीश कुमार ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इस बीच राजनाथ, देवेंद्र फडणवीस और सुशील मोदी राजभवन पहुंचे हैं। राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजनाथ सिंह से जब बिहार के डिप्टी सीएम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। डिप्टी सीएम को लेकर सस्पेंस बरकरार है।
एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल से मिलने पहुंचे और सरकार बनाने का दावा पेश किया। उन्होंने 126 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा। इस दौरान उनके साथ बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व सीएम और HAM के मुखिया जीतनराम मांझी, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी भी मौजूद रहे।
पटना में सीएम आवास पर एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। इस बीच तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं उप नेता के तौर पर रेनू देवी का नाम फाइनल हुआ है। 16 नवंबर को राजभवन में सातवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार शपथ ग्रहण करेंगे। उनके साथ मंत्रिमंडल के 16 सदस्य भी शपथ लेंगे। इनमें वीआईपी और हम घटक दल के भी एक-एक सदस्य मंत्री पद की शपथ लेंगे।बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज विधायक दल की बैठक बुलाई गई थी लेकिन पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समय पर नहीं पहुंचने की वजह से बीजेपी की बैठक टाल दी गई। बताया गया कि बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस ने नवनिर्वाचित विधायकों से बातचीत की है। उसके बाद उन्हें सीएम आवास जाने को कहा गया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राजनाथ सिंह के पहुंचने का समय 11:30 बजे था लेकिन 12:00 बजे तक वह नहीं पहुंच सके। सीएम आवास में 12:30 से एनडीए विधायकों की बैठक तय है लिहाजा बीजेपी की बैठक को टाल दिया गया है और तमाम विधायक सीएम आवास की ओर कूच कर गए हैं।
पटना में सीएम आवास पर एनडीए विधायक दल की बैठक हुई। इसमें नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। राजनाथ सिंह ने उनके नाम का ऐलान किया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कल सीएम पद की शपथ ले सकते हैं नीतीश कुमार।
पटना में जेडीयू विधानमंडल दल की बैठक हुई। इसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया है। अब एनडीए विधायक दल की बैठक में जरूरी फैसला लिया जाएगा।